प्रखंड क्षेत्र में 31 स्थानों पर हो रहे पूजा

प्रखंड क्षेत्र में 31 स्थानों पर हो रहे पूजा पंडालों पर सूरक्षा व्यवस्था के मद्येनजर टोला सेवक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, आंगनबाडी सेविका-सहायिका, जनवितरण दूकानदार व शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है। किसी तरह की सूचना के लिए कन्ट्रोल रूम का बेसिक नम्बर 284101 व मोबाईल 9572975962 जारी किया गया है। जो मूर्ति विसर्जन तक 24 घंटे कार्य करेगी।
Previous Post Next Post