बाजार में फलैग मार्च

फ्लैग मार्च करते थानाध्यक्ष के साथ पुलिस जवान
घोडासहन :-दूर्गा पुजा व मुहर्रम को लेकर बुधवार की संध्या स्थानीय पुलिस जवानों ने थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के अगुआई में बाजार में फलैग मार्च किया। पुलिस जवानों ने थाना से निकलकर बस स्टैण्ड, अम्बेडकर चौक, भगवानलाल चौक, भगत सिंह चौक, विरता चौक, बाजार होते हुए पुनः भगत सिंह चौक तक फलैग मार्च किया। थानाध्यक्ष कुमार ने लोगों से शांति, सौहार्द व भाईचारा बनाई रखने की अपील की। बताया कि कोई परेशानी हो तो सीधे थाना को सूचित करें।
Previous Post Next Post