![]() |
जिला पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा |
घोडासहन (मोतिहारी) जिला पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा ने शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में एसएसबी व पुलिस के बीच आपसी सामनजस्य स्थापित करने को लेकर की बैठक। जिसमें विभिन्न मुद्दो पर चर्चा किया गया। श्री राणा ने बताया कि सीमा पर तैनात जवानों एवं पुलिस के आपसी तालमेल से ही सीमा पार से तस्करी कर लाए जा रहे शराब सहित अन्य मादक पदार्थो पर रोक लगाया जा सकता है। आपसी समन्वय स्थापित कर अपराध व अपराधियों पर नकेल कसी जा सकती है। विशेष रूप से शराब की तस्करी पर जोर देते हुए सीमा क्षेत्र में इस पर कडाई से लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। मौके पर सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी, एसएसबी असिस्टेन्ड कमान्डेन्ट सहित घोडासहन थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, झरौखर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, चैनपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार, जीतना थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित ढाका व अन्य थाना के थानाध्यक्षों के साथ-साथ एसएसबी बीओपी बैद्यनाथपुर के एसआई रतन कुमार मंडल, कुण्डवा चैनपुर के अजाद गौतम, जमुनिया के प्रेम राज नेगी सहित सीमाई क्षेत्रों के एसएसबी के अधिकारी उपस्थित रहे।