बालू पर उकेरी बाबा उमेश्वर नाथ की कलाकृति

घोड़ासहन: 
मधुरेन्द्र की कलाकृति 
तेरस एवं अनंत चतुर्थदर्शी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर दुग्ध शीतक केंद्र स्थित बाबा उमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 50 टन बालू पर देवों के देव महादेव की विशालकाय प्रतिमा बनायी। यह श्रद्धालु भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बनीं है। बता दे कि कलाकार द्वारा भगवान् शंकर की गले में लिपटे भब्य नाग और शिवलिंग पर जल अर्पित करते शिवभक्त की बालू पर बनायी गयीं तस्वीर को देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी। लोग इस अद्भुत कलाकृति को अपने कैमरे और सेलफोन में कैद करते नजर आये। यह कलाकृति प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हैं। मधुरेंद्र को कला प्रदर्शन के लिए सभी सामग्री दुग्ध शीतक केंद्र के संचालक डॉ राजदेव प्रसाद ने उपलब्ध करायी हैं।
Previous Post Next Post