![]() |
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते |
स्थानीय स्वामी विवेकानन्द युवा आक्रोश रैली के बैनर तले प्रभु नारायण के नेतृत्व में आज रविवार को उरी में हुए हमले के विरोध में युवाओं के द्वारा आक्रोश रैली निकाला गया। जो नगर भ्रमण कर भगत सिंह चौक पर पहूँची और यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया। सभी हाथों में तख्ती लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। आक्रोश रैली में मदन राज अग्निहोत्री, अविनाश कुमार, राजेश कुशवाहा, तमन्ना आलम, अवधेश कुमार, अरविन्द कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।