
एसएसबी 13 वी बटालियन बीओपी जोलगावा के हेड कांस्टेबल आशा कुमार के नेतृत्व में बड़ेला बॉर्डर के समीप से दो कार्टून में रखे 60 बोतल नेपाली शराब के साथ नेपाल के बेलदारी गांव निवासी राजेश्वर महतो को पकड़ा गया । जब्त शराब व कारोबारी को जितना थाना को सौपा गया ।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।