घोडासहन बाजार से 22 वर्शीय युवक लापता

घोडासहन, पूर्वी चम्पारण, दिनांक: 14-08-2016
सरफराज उर्फ़ पप्पू फाइल फोटो 
स्थानीय चायपत्ती व्यवसायी रामनाथ प्रसाद के गुमसुदगी की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई  कि  डीह  निवासी मो अब्दुल कादिर  के लगभग 22 वर्षीय पुत्र मो सरफराज आलम उर्फ़ पप्पू शनिवार करीब 2 बजे दिन से लापता बताया जा रहा है। परिजनों की माने तो युवक शनिवार को ढाका वेस्टर्न युनियन से पैसा निकालने घर से करीब 12 बजे निकला। वहां से पैसा निकालकर कॉल किया। उसके बाद से उसका मोबाईल बंद आ रहा है। देर रात्री तक परिजनों के द्वारा खोज खबर ली गई। परन्तु कोई सुराग नही मिला। आज स्थानीय व ढाका पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

Previous Post Next Post