घोडासहन, पूर्वी चम्पारण, दिनांक: 14-08-2016
![]() |
सरफराज उर्फ़ पप्पू फाइल फोटो |
स्थानीय चायपत्ती व्यवसायी रामनाथ प्रसाद के गुमसुदगी की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई कि डीह निवासी मो अब्दुल कादिर के लगभग 22 वर्षीय पुत्र मो सरफराज आलम उर्फ़ पप्पू शनिवार करीब 2 बजे दिन से लापता बताया जा रहा है। परिजनों की माने तो युवक शनिवार को ढाका वेस्टर्न युनियन से पैसा निकालने घर से करीब 12 बजे निकला। वहां से पैसा निकालकर कॉल किया। उसके बाद से उसका मोबाईल बंद आ रहा है। देर रात्री तक परिजनों के द्वारा खोज खबर ली गई। परन्तु कोई सुराग नही मिला। आज स्थानीय व ढाका पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।