मोतिहारी : आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी क़्वार्टर पर छापेमारी

 मोतिहारी /पूर्वी चम्पारण। गुप्त सूचना के आधार पर साइबर DySP के नेतृत्व में RPF इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के यहाँ छापामारी की गयी। जहाँ से 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। वही 8 बोतल शराब खिड़की से नीचे फेंका देखा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर आरपीएफ इंस्पेक्टर भाग गए।

इस घटना के बाद साफ सामने आ गया है कि जिसके कंधे पर शराब को रोकने की जिम्मेवारी है, वही इस धंधे में लिप्त नजर आ रहा है। बिहार में पूर्ण शराब बंदी है। बावजूद इसके चहुओर शराब मिलने की पुष्टि भी हो रही है। इस घटना ने यह भी सिद्ध कर दिया है कि शराब बंदी को विफल बनाने में कही न कही सरकारी कर्मी भी लिप्त है।

घटना पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी टाउन थाना क्षेत्र की है। जहाँ आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के क़्वार्टर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरपीएफ इंस्पेक्टर गुप्ता के सरकारी क़्वार्टर में भारी मात्रा में शराब इकट्ठा किया गया है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गयी और छापेमारी की गयी। जिसके बाद इंस्पेक्टर गुप्ता के क़्वार्टर से 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही करीब 94 हजार नगद भी बरामद किया गया है। हलाकि इंस्पेक्टर फरार बताया जा रहा है। जिसको लेकर छापेमारी भी की जा रही है। 

Previous Post Next Post