पुलिस हाजत में पिटाई से एक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मामला घोड़ासहन के झरौखर थाना हाजत का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान कासवा अठमोहान निवासी बद्री राय का करीब 23 वर्षीय पुत्र नन्हक कुमार बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है युवक का राम सोगारथ नामक थाना के चौकीदार से झगड़ा था। जिसको लेकर उक्त युवक पर बाइक चोरी का इल्जाम लगाकर थाना लाया गया। जहाँ परिजनों ने शाम में उससे मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में उसने पुलिस द्वारा पिटाई की बात भी अपने परिजनों को बताई। आज सुबह मुलाकात के लिए आने पर मौत की जानकारी मिली और पूरा थाना ही खाली था।
जबकि परिजनों द्वारा चोरी से साफ इंकार किया गया। बताया कि जिस बाइक की बात बताई जा रही है वह उनके सम्बन्धी का है। जिसको लेकर थाना में कोई आवेदन भी नहीं है। परिजनों ने पुलिस के पिटाई से मौत का इल्जाम लगाया है।
हलाकि पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया है और बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब सवाल यह भी है कि आखिर पुलिस कस्टडी में युवक ने आत्महत्या कैसे की? घटना के बाद सिकरहना एसडीपीओ खुद थाना पर कैम्प किये हुए हैं।