रेलवे सुरक्षा बल ओपी घोड़ासहन द्वारा चेन पुल्लिंग सहित अन्य विभिन्न धाराओं के तहत कुल छः व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

घोड़ासहन। 


रेलवे सुरक्षा बल ओपी घोड़ासहन द्वारा रेल अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कुल छः व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमे एक को गाड़ी संख्या 12546 में चैन पुलिंग करने, गाड़ी संख्या 05525 में एक व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से पानी का बोतल बेचने, दो व्यक्तियों को महिला कोच में यात्रा करने तथा दो व्यक्ति को दिव्यांग कोच में यात्रा करने पर हिरासत में लिया गया। सोमवार देर संध्या सभी अभियुक्तों पर अग्रिम कार्यवाही वास्ते माननीय न्यायालय रेलवे बेतिया को अग्रसरित किया गया। 

Previous Post Next Post