घोड़ासहन : लापरवाह पदाधिकारी पर हो कार्रवाई- मधुसूदन


 घोड़ासहन, विधि छात्र संघ के अध्यक्ष, अधिवक्ता मधुसूदन कुशवाहा ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार व बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच आर श्रीनिवास को आवेदन पत्र भेजा है, आवेदन पत्र में शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के घोड़ासहन प्रखण्ड के सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार को हुए मतदान में भीषण गर्मी के बावजूद पदाधिकारियों के द्वारा टेंट, पंखा व पानी की व्यवस्था नही किए जाने के लिए जिम्मेवार डीएम मोतिहारी, एसडीओ ढाका व बीडीओ, सीओ घोडासहन पर करवाई करते हुए उपयुक्त सुविधा हेतु आवंटित फंड भी वापस लेने कि मांग कि है। श्री कुशवाहा ने कहा है कि घोड़ासहन प्रखण्ड क्षेत्र में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बावजूद जनता के मूलभूत सुविधाओं का ख्याल नही रखने वाले इन पदाधिकारियों की लापरवाही चिंता का विषय है।



Previous Post Next Post