सीतामढी : अपहरण का मामला झूठा, कोर्ट में बोली - अपने मर्जी से गयी थी

 सागर कुमार /सीतामढी : बोखड़ा प्रखंड क्षेत्र के छोटी सौरिया गांव से हुआ लड़की की अपहरण का मामला में अपहृत


लड़की बरामद, इस दौरान लड़की ने साफ कही की हमारी कोई अपहरण नही हुई थी। उसने न्यायालय में स्वीकारी की पिता द्वारा किए गए अपहरण के मामले को झूठा करार दिया, इस बाबत थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार बताते हैं कि बोखड़ा थाना क्षेत्र के छोटी सौरिया गांव निवासी ने अपने पुत्री की अपहरण हो जाने की प्राथमिकी कांड संख्या 224/24 दर्ज कराई थी जिसमें मधुवनी जिला के मोहमद इबरान, मोहमद इंतख्वाब सहित अन्य 8 लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया था। तथा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लड़की के पिता ने अपने पुत्री के अपहरण करने के साथ अपहरणकर्ता पर दर्जनों आरोप लगाया गया था। उसने बताया था की मेरी पुत्री को जान से मार देगा सहित अन्य, मामला को गंभीरता पूर्वक लेते हुए थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने अनुसंधान कर्ता अवर निरीक्षक किरानी कुमार के साथ बनाए गए छापेमारी टीम ने अपहृता को दरभंगा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया जिसे 164 के ब्यान को लेकर सीतामढ़ी न्यायालय में पेश किया गया। जहां लडकी ने मामला को झूठा करार देते हुए अपने मर्जी से दिल्ली जाने की बात कही न्यायालय में लडकी ने अपने माता पिता पर बिना उसके मर्जी से जबरन शादी कराने को लेकर घर से बाहर निकल जाने की बात कही, जिसे पुलिस ने उसके माता पिता को सौप दिया।

Previous Post Next Post