घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत के पूर्व चौदहो वार्ड सदस्यों पर सम्बंधित पंचायत सचिव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पंचायत सचिव गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्यों के द्वारा नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रभार नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रिवान्वयन मेंकठिनाई हो रही है। बताया गया कि पूर्व में भी प्रभार देने के लिए नोटिस 05 जुलाई 2022 एवं 08 सितम्बर 2022 निर्गत करते हुए दो दिनों के भीतर प्रभार देने का निर्देश दिया गया। परन्तु वार्ड सदस्यों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इस तरह मामला पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना के साथ सरकारी राशि के गबन को दर्शाता है।
घोड़ासहन प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत सचिव के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है और प्राथमिकी के लिए अग्रतर कागजी कार्रवाई की जा रही है।