स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे

नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चे डूबने लगे।  वहां उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से दो बच्चों को बचा लिया गया। वहीँ एक बच्चे की तलाश जारी है। मामला पूर्वी चम्पारण जिले के बनकटवा प्रखंड अवस्थित गोला पकडिया गांव का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तियर नदी में तीनों बच्चे स्नान करने गए थे। नदी से सुरक्षित बाहर निकाले गए दो बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहें हैं। ग्रामीणों के अनुसार अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु उक्त नदी में स्नान करने पहुंचे थे। तभी बच्चे के डूबने का शोर हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उनमे से दो बच्चों को बचा लिया गया। 


 जबकि तीसरा बच्चा नदी की धारा के साथ बह गया। धारा के साथ बहे लापता बच्चे की पहचान मजिरवा गांव के सुबोध कुमार के करीब 13 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में बताया जा रहा है। जिसकी खोज जारी है। 


मौके पर पहुंचे बनकटवा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे थे। जिसमें से दो बच्चों को बचा लिया गया है। जबकि एक बच्चा अब भी लापता है। जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है। 

Previous Post Next Post