भेलवा कोठी को गाँधी सर्किट से जोड़ने की प्रक्रिया में एसडीओ के नेतृत्व में बैठक

घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण। 


भेलवा कोटी (भटिनिया) को गाँधी सर्किट से जोड़ने की प्रक्रिया में सिकरहना एस.डी.एम. इफ्तेखार अहमद, डी.एस.पी. राजेश कुमार, बी.डी.ओ. बिन्दु कुमार, सी.ओ. शिवशंकर गुप्ता, ने मुआयना कर बिहार सरकार की ओर से ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बुनियादी विद्यालय में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एस.डी.एम इफ्तेखार अहमद ने की। आज की बैठक में 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मनरेगा से वृक्षारोपण, पन्द्रहवी वित्त आयोग से चाहरदीवारी समेत पुस्तकालय एवं गाँधी की स्मृति में संग्रहालय तथा नील तैयार करने वाले टैंक को जनसहयोग से चाहरदीवारी करने की रूप रेखा तैयार की गयी। इस बैठक में अवाब गाँधी काही विचारक एवं लेखक श्री रामपुकार सिन्हा, गाँधी संग्राहालय मोतिहारी के सदस्य हरेन्द्र कुमार पंडित, मुखिया प्रतिनिधी प्रकाश सिंह, चुन्नु सिंह, डॉ सुरेश सिंह, दीपलाल प्र० कुशवाहा, सरोज सिंह पटेल, रंधीर मौर्य, गुड्डु कुमार, राजेश्वर सिंह, दरोगा मांझी, धर्मेन्द्र सिन्हा, डॉ सचिदान्नद प्र० कुशवाहा, शिवजी कुमार, मुकेश कुशवाहा, अशोक प्रसाद, गाजेन्द्र पंडित, शम्भु महतो सहित दर्जनो गाँधीवादी विचारक मौजूद थे। बैठक के उपरांत गाँधी ग्राम सेवा समिति भेलवा कोठी/भटिनिया के सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को पुनः स्थापित करने के लिए ज.द.यू. तकनिकी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह पटेल को बधाई दी। उक्त आशय की जानकारी युवा गांधीवादी हरेंद्र कुमार पंडित ने दी। 

Previous Post Next Post