जेसीबी से जमीन पर फसल क्षति मामले में घोड़ासहन दक्षिणी के मुखिया राजू जायसवाल सहित अन्य दो नामजद के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन, थानाध्यक्ष पर टालमटोल करने का आरोप

पूर्वी चम्पारण, बिहार।


घोड़ासहन प्रखंड के घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत वार्ड-1 निवासी भुवनेश महतो ने जेसीबी से दो कट्ठा जमीन पर लगे धान की फसल क्षति करने के मामले में घोड़ासहन दक्षिणी के मुखिया राजू जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोड़ासहन थाना में आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में बताया है कि मुखिया राजू जायसवाल ने 6 सितंबर को नाली खोदने के क्रम में जेसीबी लगाकर मेरे निजी जमीन में करीब दो कट्ठे में लगे धान के फसल को बर्बाद कर दिया। जिसका अनुमानित मूल्य करीब छ: हजार है। इस क्रम में जान से मारने की धमकी भी मिली। थानाध्यक्ष को इस संबंध में आवेदन दिया गया। लेकिन  उन्होंने टाल-मटोल कर दिया और सीओ को आवेदन देने के लिए बताया गया। उनके कहने पर सीओ को आवेदन दिया गया। जांचोपरांत हलका कर्मचारी द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जमीन रैयती है और उसमें फसल की क्षति की गई है। इस बीच 17 सितंबर को रात्रि करीब 9 बजे मुखिया राजू जायसवाल पिता नागेंद्र प्रसाद वार्ड नंबर 07, रामाशंकर प्रसाद पिता वीरा प्रसाद वार्ड नंबर 04, राजू जायसवाल पिता विनोद प्रसाद जायसवाल वार्ड नंबर 06 एवं अन्य अज्ञात पांच के द्वारा मेरे दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट भी की। शोर सुनकर लोगो के आने पर बच गया।


आवेदन देने के संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने अनभिज्ञता जाहिर की। जबकि लोगो के अनुसार मामले की जांच करने अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार राय घटनास्थल पर गए थे। स्थानीय बाजार में इस बात की भी चर्चा है कि मामले की लीपापोती की जा रही है। ज्ञात हो कि 30 अगस्त को अपने पत्रांक 436 के तहत घोड़ासहन बीडीओ के द्वारा भी घोड़ासहन दक्षिणी मुखिया राजू जायसवाल पर सरकारी काम में बाधा सहित विभिन्न आरोपों के तहत एक प्राथमिकी संख्या 486 दर्ज कराया गया है। दिए आवेदन में मुखिया राजू जायसवाल को दबंद एवं गुंडा प्रवृति का बताया गया है। (BNM)

Previous Post Next Post