नेपाली कस्तूरी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार


 जितना थाना क्षेत्र में एसएसबी द्वारा नेपाली शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 71वीं वाहिनी एसएसबी सीमा चौकी जोलगांवा के जवानों ने बलुआ धेनुखी के पास 210 बोतल नेपाली कस्तुरी शराब के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। पकड़े गए तस्करों की पहचान जितना थाना क्षेत्र के बलुआ धेनुखी गांव निवासी नीतीष कुमार व कुलेष्वर पासवान के रूप में किया गया है। जिसे आवष्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात जितना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। यहां बता दे कि होली को लेकर तस्करों द्वारा शराब स्टॉक करने की होड़ लगा हुआ है।

Previous Post Next Post