दिनांक: 18-10-2019
घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
![]() |
- |
भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के सिमरौनगढ़ के पास नेपाल सीमा पर तैनान नेपाल सषस्त्र प्रहरी के जवानों ने चेकिंग के दौरान 19 किलो चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफतार किया है। गिरफतार तस्कर की पहचान नेपाल के बारा जिला अवस्थित बारागढी गांउ पालिका वार्ड नं 6 निवासी धनपत साह का 32 वर्शीय पुत्र मुख्ति साह के रूप में की गई है। सिम्रौनगढ नगरपालिका 6 सतुआहि नाका के इंस्पेक्टर कबिर मल्ल ने बताया कि विषेश गुप्त सूचना के आधार पर भारत से नेपाल के तरफ आ रहे भारतीय बाईक बीआर 06 एम 1060 को आठमोहान - कोईरगांवा भारत-नेपाल सपही माई पुल के पास रोककर जांच किया गया। जहां आलू के बोरे में रखकर 19 किलो 200 ग्राम चांदी लाया जा रहा था। इसका अनुमानित कीमत करीब नेपाली 14 लाख रू. आका जा रहा है। वहीं चांदी व बाईक जप्त कर बीओपी गोलागंज लाया गया है और आवष्यक कार्रवाई के लिए भंसार को सुपुर्द करने की कागजी प्रक्रिया पुरी की जा रही है।